उदयपुर। महाकालेश्वर कावड़ यात्रा समिति द्वारा आज यहां महाकाल मंदिर प्रांगण में कावड़ यात्रा व एवं भव्य शोभा यात्रा के उपलक्ष में पौधरोपण किया गया।
मुख्य अतिथि ब्रह्म स्वरूप संत लोकेतानंद महाराज, नाराणी भक्ति पंथ, प्रवर्तक इंदौर थे व विशिष्टभ अतिथि बीएस कानावत, सुनिल भट्ट, चन्द्रशेखर दाधीच, सुन्दरलाल मांडावत थे। कावड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष केके शर्मा, महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी, संयोजक मोहनलाल साहू, महिला संयोजक अर्चना शर्मा, सह संयोजक कुसुमलता शर्मा, हिम्मतलाल नागदा, हरीश आर्य, देवकिशन रामानुज, श्यामलाल शुक्ला, महेशचन्द्र नागदा, राधेश्या,म सेन, ओमप्रकाश नंदवाना, महिला कार्यकर्ताओं पुष्पा शर्मा, सांवरी देवी सहित कई कावड़ यात्रा समिति के सदस्य व शिव भक्त उपस्थित थे।
मंदिर परिसर में अशोक के 15-15 फीट के वृक्षों को जड़ सहित निकालकर अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर रोपण किया गया जो मंदिर परिसर में हरियाली आच्छादित करने का अनुकरणीय प्रयास है। तत्पश्चादत् कावड़ यात्रा संयोजक मोहनलाल साहु, महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा, सह संयोजक कुसुमलता शर्मा व कई कावड यात्रा के सदस्यों, षिव भक्तो ने मंदिर परिसर में कावड़ यात्रा के पेम्पलेट वितरित कर कावड यात्रा, शोभायात्रा एवं गंगा आरती में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया।
कल कावड़ यात्रा
कावड़ यात्रा समिति के अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे स्थानीय गंगोदभव कुण्ड से महाकाल मंदिर के लिये हजारों कावडिये महाकाल को जलाभिषेक कराने के लिये कूच करेंगे। कावड़ यात्रा में कई तरह की झांकियां बनाई गई है जो ढोल नंगाडों व गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा के पूर्व तय मार्ग गंगोद्भव आयड़ से दुर्गानर्सरी रोड, कुम्हारों का भट्टा, सुरजपोल चौराहा, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बडा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक, चांदपोल पुलिया से अम्बापोल, अम्बामाता मंदिरं, आयुर्वेद चौराहा से श्री महाकाल मंदिर 11.30 बजे पहुंचेगी।