गायन-नृत्य में 185 ने दिखाई अपनी प्रतिभा
उदयपुर। संतोष लाइफ सेविंग फाउण्डेशन द्वारा शहर में नृत्य एंव गायन क्षेत्र में आयोजित हो रही राज्य स्तरीय स्टार्स ऑफ राजस्थान नामक प्रतियोगिता के लिए आज हिरणमगरी से.14 स्थित रेयान इन्टरनेशनल स्कूल में हुए ऑडिशन हुए।
गायन क्षेत्र में जहंा 10 से 25 वर्ष के बालक-बालिकाओं से लेकर युवक-युवतियों ने जंहा बिना किसी संगीत के अपनी प्रतिभा का जजों को लोहा मनवाया वहीं नृत्य के क्षेत्र में बड़ों के साथ-साथ नन्हे-नन्हें बालक बालिकाओं ने नृत्य कर सभी को अचंभित कर दिया।
संतोष लाइफ सेविंग फाउण्डेशन के चेतनप्रकाश जाँगिड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए उदयपुर व सिरोही में ऑडिशन आयोजित किये गये। उदयपुर में जहंा 122 एंव वहीं सिरोही में 63 बालक-बालिकाओं ने गायन एंव नृत्य क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर दोनों क्षेत्र में उभरते कलाकारों के रूप में अपनी छाप छोडऩे में कोई कसर नहीं रखी।
फाउण्डेशन के विकास जैन ने बताया कि तीन वर्गो में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता प्रथम वर्ग 5 से 9 वर्ष, द्वितीय 10 से 15 तथा तृतीय वर्ग 16 से 25 वर्ष है। उन्होंने बताया कि संस्था मुख्यत: गुर्दा रोगियों को सुगम एंव सस्ता ईलाज मुहैया कराने हेतु कार्य करती है। कार्यक्रम के प्रबन्धक गिरिश वैष्णव ने बताया कि उदयपुर में ऑडिशन के जज शालिनी भटनागर, मृदुला बावरा, रेणु व जितेन्द्र वर्मा थे। दोनों क्षेत्र में प्रतिभाओं ने मुख्यत: नये फिल्मी गीतों पर अपनी कला प्रदर्शन किया।