चिकित्सक एवं प्रतिभावान छात्र भी होंगे सम्मानित
उदयपुर। सरल ब्लड बैंक एंव लायन्स क्लब अमन के संयुक्त तत्वावधान में 68 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरल ब्लड बैंक परिसर में 5 वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं व स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान करने की सहमति प्रदान कर दी है।
सरल ब्लड बैंक के सहसचिव संयम सिंघवी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बैंक द्वारा लगाये जा रहे इस शिविर में 200 से अधिक यूनिट रक्तदान की स्वीकृति मिल चुकी है। इस अवसर पर एक समारोह आयोजित किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि जनार्दनराय नागर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसएस सांरगदेवोत व विशिष्टि अतिथि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. बी भण्डारी होंगे।
लायन्स क्लब अमन के अध्यक्ष गोपाल काबरा ने बताया कि समारोह में चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले चिकित्सकों डॉ. बीआर चौधरी, डॉ. अमित धींग, डॉ. अरूण गुप्ता, डॉ. विनोद पोरवाल व डॉ. श्रीप्रकाश जैन एवं गत वर्ष प्रारम्भ हुए सरल एज्यूकेयर प्रोजेक्ट के तहत चयनित 5 प्रतिभावान छात्रों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। संयम सिंघवी ने बताया कि समारोह में ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व उप महानिदेशक माणिक आर्य को सरल ब्लड बैंक के सलाहकार के रूप में मनोनीत किया गया है जिन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।