उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आगामी 22 व 23 अगस्त को शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में शास्त्रीय नृत्य व संगीत पर आधारित कार्यक्रम ‘मल्हार’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजेन्द्र गंगानी और मंजरी किरण का कत्थक प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगा।
केन्द्र निदेशक फुरक़ान ख़ान ने बताया कि समारोह का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा होंगे। दूसरे दिन पर मुख्य अतिथि राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स के प्रबन्ध निदेशक भानु प्रकाश एटरू होंगे।
उन्होंने बताया कि ‘मल्हार’ भारतीय शास्त्रीय संगीत का एक राग है जो वर्षा ऋतु में गाया व बजाया जाता है। इस आयोजन को वर्षाकाल में आयोजित करने का प्रमुख ध्येय हमारी समद्ध शास्त्रीय कला परंपराओं से लोगों को रूबरू करवाना भी है। इस आयोजन में गोवा सरकार के कला एवं संस्कृति निदेशालय, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के सहयोग से प्रतिभागी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।