नामांकन 21 को
उदयपुर। छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुखाडि़या विश्वविद्यालय ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा में कुछ फेरबदल किया गया है। अब मतदान 26 अगस्ता को होगा वहीं इससे पूर्व प्रत्याशी 21 अगस्त को नामांकन कर सकेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी शंकरलाल चौधरी ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रकाशन 13 अगस्त को सुबह 10 से सांय 3 बजे तक किया जाएगा। इन पर आपत्ति 14 अगस्त प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक प्राप्त की जा सकेगी। इसके पश्चात 14 अगस्त को दोपहर से सांय 5 बजे तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
चौधरी ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों को लेकर विश्वविद्यालय/महाविद्यालय छात्रसंघ प्रत्याशी 21 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्तु सचिव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, कक्षा प्रतिनिधि के लिए नामांकन करेंगे। इसी दिन दोपहर 3 से सांय 5 बजे तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 अगस्त सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके पश्चात 22 अगस्त को उम्मीदवारों की सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। 23 अगस्त को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक यदि आवश्यक हुआ तो कक्षा प्रतिनिधियों के लिए मतदान होगा।
छात्रसंघ चुनावों के लिए 26 अगस्त को सुबह 8 से अपरान्ह 1 बजे तक मतदान होगा। इसके पश्चात मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। परिणाम घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवारों को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी।