उदयपुर। खिलौनों की भारत की अग्रणी कंपनी फनस्कूल इंडिया लिमिटेड ने राजस्थान में अपना पहला और देश का सातवां खुदरा स्टोर आज सेलिब्रेशन मॉल में खोला।
इस स्टोर में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोकप्रिय खिलौने हैं जो हसब्रो, लिगो, लीप फ्रॉग, टॉमी, रैवेन्स बर्गर, सिकु, हॉर्नबी और और डिज्नी, वार्नर ब्रदर्स, निकलोडियन आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा यहां फनस्कूल के अपने ब्रांड जैसे गिगिल्स, हैंडीक्राफ्ट, प्ले एंड लर्न आदि का कंपनी द्वारा गोवा और रानीखेत प्लांट में निर्माण करती है।
स्टोर में यहां बोर्ड गेम्स, ऐक्शन फिगर्स, पजल और बच्चों व वयस्कों के लिए खोलौनों का विस्तृत संग्रह है। रंग.बिरंगे स्टोर में बच्चों के लिए एक समर्पित लिगो प्ले टेबल है जहां वे व्यस्त रह सकते हैं। इस शुरुआत पर खुशी मनाने के लिए एक लिगो पुलिसमैन बिल्डिंग इवेंट का आयोजन किया गया था। फनस्कूल इंडिया लिमिटेड के सीईओ जॉन बेबी ने कहते है कि भारत में सातवां स्टोर खोलते हुए कम्पनी ने एक नया मुकाम हासिल किया है। यह अवसर हमारी पिछली पेशकशों से कहीं ज्यादा बेहतर है।
फनस्कूल इंडिया लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग आर. जसवंत ने कहा कि फनस्कूल की कल्पना है कि वह अपने खिलौनों में शिक्षा से जुड़े पहलू शामिल करें शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलने का भी मौका मिले। हमें यकीन है कि उदयपुर में ग्राहकों को एक छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ खिलौने खरीदने का पूरी तरह नया अनुभव होगा। फनस्कूल ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलौने प्रदर्शित करने के उद्देश्य से राजस्थान में कदम रखा है। ये खिलौने सर्वोच्च गुणवत्ता वाले हैं और इनमें सुरक्षा मानकों का पर्याप्त ख्याल रखा जाता है। कंपनी की योजना देश भर में ऐसे और भी कई स्टोर खोलने की है।