हरियाली अमावस्या के मेले में उमड़े मेलार्थी
उदयपुर। हरियाली अमावस्या का मेला और उस पर फतहसागर का ओवरफ्लो। संभवतया बरसों बाद ऐसा हुआ कि जब हरियाली अमावस्याग पर फतहसागर का ओवरफ्लो शहरवासियों को देखने को मिला।
इस दिन का आदिवासी क्षेत्रों के लोग काफी इंतजार करते हैं। हालांकि दोपहर बाद कुछ देर के लिए रिमझिम हुई, लेकिन मेले में पहुंचने वाले अधिकतर लोगों की मंशा लबालब झीलों को देखने की रहती है। अमूमन गत करीब 10 वर्षों से हर बार हरियाली अमावस्या पर झीलें खाली ही रहती हैं।
सहेलियों की बाड़ी क्षेत्र में दुकानें, स्टॉलें गत रात्रि से ही लग गई थी। आदिवासी बालाएं एक जैसी ड्रेस में सज-धजकर मानों किसी फैशन परेड में हिस्सा लेने आई जैसी प्रतीत हो रही थीं। फतहसागर पर हुजूम उमड़ पड़ा मानों आज शहर का हर मार्ग इसी ओर आ रहा था। युवाओं ने मेले का भरपूर आनंद लिया। बच्चों की पुंपाडि़यों का स्थान चाइनीज खिलौनों ने ले लिया। युवतियां सौन्दर्य प्रसाधन के स्टॉ़लों पर खरीदारी करने में लगी रहीं। मिठाई की दुकानों पर खास तौर से मालपुओं की बिक्री हुई। कई जगह घरों में ही मिठाई बनाकर परिजनों को निमंत्रित भी किया गया। हाथ पर नाम गुदवाने के लिए भी युवतियों और बालाओं की खासी भीड़ रही। जूस, आइसक्रीम, दिल्ली के पर्स और मुंबई की ज्वेलरी की दुकानों पर भी भीड़ रही। बुधवार को भी मेला आयोजन होगा लेकिन इस दिन सिर्फ महिलाओं के लिए ही प्रवेश होगा।