उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा निकटवर्ती गांव बरोडिय़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. पुष्पा सेठ ने बताया कि सचिव रेखा भानावत, कांता जोधावत,उषा नागौरी, अरूणा जावरीया, समन्वयक संदीप भटनागर के आतिथ्य में आयोजित समारोह में इन्होंने सभी विद्यार्थियों को साफ-सफाई का महत्व समझाते हुए बच्चेां को संकल्प दिलाया कि वे आजीवन न केवल अपना घर वरन् पूरा गांव साफ-सुथरा रखेंगे और दूसरों को भी सचेत करेंगे। इन्होंने इस अवसर पर समारोह में मौजूद अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का भी आग्रह किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बच्चों को किस प्रकार मिली आजादी एवं आजादी का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। छात्रा अन्जली जिंगड़ ने देशभक्ति गीत गाकर सभी में जोश भर दिया। सेन्टर इन्चार्ज अफसाना पठान ने बताया कि बच्चों को अरबी, उर्दु भाषा, कम्प्यूटर शिक्षा, सिलाई, कढ़ाई,हीना का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दिसंबर माह से कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस अवसर पर सेन्टर के सलीम अगवानी, मस्तफा रज़ा,मौलाना शफी मोहम्मद, फाातिमा शाह, फातिमा आर्सीवाला, शमीम बानू अकीला बेग सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
ऐश्वर्या एज्यूकेशन संस्थान
ऐश्वर्या एज्यूकेशन संस्थान में 69 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसबीबीजे के सेवानिवृत बैंक मैनेजर थे। प्रारम्भ में ऐश्वर्या एज्यूकेशन संस्थान की उपप्राचार्य रक्षा शर्मा द्धारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ. गोवर्धन सिंह भण्डारी ने कहा कि हमें अपनें भारत के संविधान को बनाए रखना है। आज की युवा पीढी को देश एवं समाज का विकास करना होगा जिससे वे नवीन तकनीकि के क्षेत्र में सामंजस्य बनाए रख सकेंगे, अगर हम नवीन तकनीकि परिवर्तन को नहीं अपनाएगें तो हम समाज में पिछड जाएंगे। ऐश्वर्या संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया व धन्यवाद की रस्म बीएसटीसी प्राचार्य तुनीषा वशिष्ठ शर्मा. द्वारा अदा की गई। संचालन नीतू अग्रवाल व मोनिका शदविया द्वारा किया।
लायन्स क्लब अमन
लायन्स क्लब उदयपुर अमन एवं सरल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में भूपालपुरा मठ स्थित सरल ब्लड बैंक परिसर में धूमधाम से 69 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गोपाल काबरा व बैंक के संस्थापक एवं मानद सचिव श्याम एस. सिंघवी ने संस्थान में कई अतिथियों एवं गणमान्यों नागरिकों की उपस्थिति में झण्डारोहण किया। तत्पश्चात सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान किया।
मेले में गुम हुए बच्चों को मिलवाया आरजे जीत ने
मन का मीत आरजे जीत ने हरियाली अमावस्या के मेले में आयोजित एक शाम आरजे जीत के साथ में जहंा उन्होंने जनता का फिल्मी गीतोंसे मनोरंजन किया वहीं उन्होंने मेले में गुम हुए बच्चों का एनाउन्समेनन्ट करवाकर तुरन्त ही अपने अभिभावकों से मिलवा दिया। जिसकी वहंा पर उपस्थित जनता ने भरपूर सराहना की। आरजे जीत ने मेले में एक प्यार का नगमा है, दिल है कि मानता नहीं, छुपाना भी नहीं आता, दिल के पास जैसे सदाबहार गाने गा कर सभी का मनोरंजन किया।
रोटरी क्लब उदयपुर
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी बजाज भवन में क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत, सचिव सुभाष सिंघवी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्त कोठारी, निर्मल सिंघवी, प्रानतपाल मनोनीत रमेश चौधरी, सहायक प्रान्तपाल पीएल पुजारी, महेन्द्र टाया, वीरेन्द्र सिरोया, डॉ. बीएल सिरोया, मानिक नाहर, तेजसिंह मोदी, डॉ. निर्मल कुणावत, आरवी पारख, हेमन्त मेहता सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।