उदयपुर। शहर के प्रदीप वेद 43 वीं वर्ल्डस्किल प्रतियोगिता में नवें स्थान पर रहे। 11 से 14 अगस्त 2015 चार दिन तक कडा मुकाबला हुआ 8 हेयर स्टाइलिंग में अन्तराष्ट्रीय जज कमेटी ने उन्हें 518 नम्बर दिए।
यह भारत का बेहतर प्रदर्शन था। 23 वर्ष के जूनियर्स के बीच हुई प्रतियोगिता में 59 देशों के 1,189 प्रतियोगी 50 स्किल्स के लिए मुकाबला कर रहे थे। ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबा) के राष्ट्रीय महासचिव अशोक पालीवाल ने बताया कि प्रदीप वेद गत छह माह से अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण ले रहे थे। एनएसडीसी की ओर से हेयर एक्सपर्ट समान्ता कोचर, इन्टरप्रेटर पुष्कर सेन व ट्रेनर स्वेताशा पालीवाल को नियुक्त किया था।
8 स्किल में (मेडेलियन फोर एक्सीलेन्ट) सर्टिफिकेट मिला जिसमें प्रदीप वेद ने भी हेयर स्टाईलिंग मे (मेडेलियन फोर एक्सीलेन्ट) सर्टिफिकेट मिला। हेयर एण्ड ब्यूटी ऑर्गेनाईजेशन (एचबीओ) मंजू शर्मा, राजेन्द्र सेन, गोवर्धन सेन, लेकसिटी ब्यूटी क्लब के आशा कालरा, आशा पालीवाल, सेन क्षौर कलाकार मण्डल के श्यामलाल सेन, शम्भूलाल सेन ने भी बधाई दी।