पर्यटन विकास के महती विषयों पर बैठक
उदयपुर। मेवाड़ धरा की नैसर्गिक सम्पदा को विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए जिला कलक्टर रोहित गुप्ता द्वारा नवीन योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने की पहल के तहत सोमवार को पर्यटन, नगर निगम और संबद्ध विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई।
जिला कलक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एशिया की सबसे दूसरी बड़ी मीठे पानी की झील जयसमंद की अथाह जलराशि का पर्यटन दृष्टि से उपयोग करने के लिए इसमें फ्लोटिंग मरीना चलाने की योजना पर चर्चा की गई। बैठक में फ्लोटिंग मरीना के संचालन की प्रक्रिया, रूट निर्धारण के साथ समय निर्धारण पर विभागीय अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान पर्यटन उपनिदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि फ्लोटिंग मरीना 18 गुणा 8 मीटर का एक प्रकार का दुमंजिला हाउसबोट है। इसका निचली मंजिल एयरकंडिशण्ड होगी वहीं दूसरी मंजिल ओपन रहेगी। दोनों मंजिलों पर 50-50 पर्यटन बैठकर सघन हरीतिमा और पहाड़ों के बीच निर्मल जल पर बोटिंग का आनंद उठा सकेंगे। बैठक में फ्लोटिंग मरीना के लिए दो घंटे और साढ़े तीन घंटे की दो अलग-अलग तरह की राईड के लिए योजना बनाई गई।
फतहसागर में शुरु होंगे एडवेंचर स्पोर्ट्स : बैठक में शहर की शान फतहसागर में बोटिंग और वाटर स्कूटर के साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स को भी शुरू करने के लिए चर्चा की गई। कलक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए कि पूर्व में हुए टेण्डर पर संबंधित कार्यकारी एजेंसी को फतहसागर में बनाना राईड, सोफा राईड, पैरासेलिंग इत्यादि एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रारंभ करने को कहा जाए ताकि पर्यटक और शहरवासी पानी की लहरों पर रोमांचक जलक्रीडाओं का लुत्फ उठा सकें। उन्होंने एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत सुरक्षा के संपूर्ण उपाय सुनिश्चित करने के साथ ही इन क्रीड़ाओं से अधिकाधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भी प्रयास करने को कहा।