सरल ब्लड बैंक व लायन्स क्लब के साझे में 100 यूनिट रक्तदान
उदयपुर। लायन्स क्लब अमन एवं सरल ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में भूपालपुरा मठ स्थित सरल ब्लड बैंक परिसर में पांचवां विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने जरूरतमंदो के लिए 100 यूनिट रक्तदान कर इसे सफल बनाया।
ब्लड बैंक के संस्थापक मानद सचिव श्याम एस. सिंघवी, अध्यक्ष गणेशलाल जैन, सह सचिव संयम सिंघवी के साथ ही लायन्स क्लब उदयपुर अमन के अध्यक्ष गोपाल काबरा, सचिव महेन्द्र तलेसरा के सानिध्य में स्वैच्छिक रक्तदान हुआ।
इस अवसर पर सरल ब्लड बैंक के संस्थापक मानद सचिव श्याम एस. सिंघवी ने ब्लड बैंक की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे जीवनदायी पुनीत कार्य के प्रेरणाास्त्रोत उनके माता-पिता थे। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को एक सिग्नेचर कार्य अवश्य करना चाहिये जो आजीवन उसकी पहिचान बनें। ऐसा करने से समाज के साथ-साथ राष्ट्र को भी एसका लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक में स्वयं का कुछ नहीं है। समाज से लेकर समाज को ही वापस देते है। उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक को पूर्ण रूप से वोलियन्टरी ब्लड बैंक बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने भी रक्तदान का महत्व बताते हुए सरल ब्लड बैंक के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर ब्लड बैंक की ओर से उनका सम्मान भी किया गया। विशिष्ट अतिथि कुशवाहा ने कहा कि वेतन के लिए तो सभी काम करते हैं लेकिन महान तो वो ही होता है जो वतन के लिए कार्य करें। ब्लड बैंक के श्याम एस. सिंघवी भी समाज के दीन-दुखियों की सेवा का जो काम कर रहे हैं वह भी एक तरह से वतन का ही काम है वेतन का नहीं।
चिकित्सकों का सम्मान : चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले चिकित्सकों डॉ. बीआर चौधरी, डॉ. अमित धींग, डॉ. अरूण गुप्ता, डॉ. विनोद पोरवाल व डॉ. श्रीप्रकाश जैन का बैंक एंव क्लब की ओर सम्मान किया गया।
प्रतिभावान छात्र सम्मानित : सरल एज्यूकेयर प्रोजेक्ट के तहत चयनित 5 प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। संयम सिंघवी ने बताया कि सरल ब्लड बैंक के सलाहकार के रूप में मनोनीत किये गये ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व उप महानिदेशक माणिक आर्य को समारोह में सम्मानित किया गया।