उदयपुर। कांग्रेस का मानना है कि जब उदयपुर शहर विश्व में नंबर वन घोषित हुआ था तब इसका श्रेय भाजपा ने लिया और मिठाई बांटकर पटाखे छोड़े और सारा श्रेय लिया। नेताओं का अभिनंदन करवाया लेकिन अब जब 417 वें नंबर पर आ चुका है तो न तो कोई इसकी ओर देख रहा है और न अफसोस जता रहा है। यह सब नगर निगम के बोर्ड की लापरवाही और अकर्मण्यहता के कारण हुआ है।
नगर निगम में पूर्व प्रतिपक्ष के नेता मोहम्मद अयूब व संयोजक केके शर्मा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि शहर की जनता इनकी कथनी ओर करनी में फर्क समझ गई है। महापौर अपने महापौर की कुर्सी के औरा से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। बोर्ड को दलगत राजनीति से उपर उठकर सफाईकर्मियों की शीघ्र भर्ती करनी चाहिये। डोर-टू-डोर वेस्ट उठाने की व्यवस्था करनी चाहिये। कन्टेनर का कचरा समय पर उठना चाहिये। जीपीएस लेस डंपर होना चाहिये।
शहर की जनता को जो सुनहरे सपने व अच्छे दिन के सपने दिखाकर जो वोट लिये उसका कुछ हिस्सा तो जनता के खाते में जाना चाहिये ऐसा लगता है कि सुनहरे सपने एवं अच्छे दिन केवल भाजपा के लिये ही है, आम जनता तो आज भी नगर निगम की कई योजनाओं से महरूम है।