उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से 22 व 23 अगस्त को शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में शास्त्रीय नृत्य व संगीत पर आधारित कार्यक्रम ‘‘मल्हार’’ में कई आकर्षक प्रस्तुतियाँ होंगी।
केन्द्र निदेशक फुरक़ान ख़ान ने बताया कि दो दिवसीय समारोह के पहले दिन देश-विदेश में अपने नृत्य का जादू बिखेर चुकी नृत्यांगना मंजरी किरण का कत्थक होगा वहीं दूसरे दिन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नृत्याचार्य राजेन्द्र गंगानी का नृत्य देखने को मिल सकेगा। मंच पर सीधे दर्शकों से संवाद स्थापित करने की क्षमता रखने वाली मंजरी किरण ने अपनी कथक की शिक्षा प्रसिद्ध कथक गुरू रोहिणी भाटे जाठर के सानिध्य में प्राप्त की। इसके बाद गंधर्व महाविद्यालय से उन्होंने नृत्य अलंकार की उपाधि अर्जित की। मंजरी किरण ने कई नृत्यबंधों की संरचना की तथा देश के कमोबेश सभी बड़े शहरों में नर्तन की छाप छोड़ी।
इसके साथ ही इस आयोजन में कला एवं संस्कृति निदेशालय गोवा सरकार द्वारा प्रायोजित म्यूजि़कल सिम्फनी में कलाकार विभिन्न वाद्य यंत्रों पर सुरों की बंदिश छेड़ेंगे। तीन उभरती नर्तकियां सपना नायक व वरदा बड़ेकर फड़के की कथक तथा मंदिरा जोशी की भरतनाट्यम प्रस्तुति होगी।