टाउनहॉल से जुलूस निकाल कलक्ट्रेट पर देंगे ज्ञापन
उदयपुर। जैन समुदाय में सदियों से प्रचलित संथारा-संलेखना को आत्महत्या तुल्य बताने के विरोध में 24 अगस्त सोमवार को महावीर जैन परिषद के बैनर तले उदयपुर मंे भी आधे दिन के बंद की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बंद को सकल जैन समाज के सभी घटकों ने पूर्ण समर्थन दिया है।
महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि हाईकोर्ट के संथारा पर किए गए अविवेक पूर्ण निर्णय से सकल जैन समाज में रोष है। हर कोई इस फैसले से आहत है। सोमवार को देशव्यापी विरोध के तहत उदयपुर में सकल जैन समाज आधे दिन का बंद एवं मौन जुलूस निकाल कर निर्णय के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन कर राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगा।
सुबह 10.30 बजे सकल जैन समाज टाउनहॉल पर एकत्र होगा जहां से तीन-तीन की कतार में मौन जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे। जुलूस टाउनहॉल से प्रारम्भ होकर बापूबाजार, देहलीगेट होते कलक्ट्रेट पहुंचेगा जहां ज्ञापन का वाचन किया जाएगा। उसके पश्चात जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सोमवार को सभी जैन व्यापारियों के औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान दोपहर 12 बजे तक बंद रखेंगे। प्रदर्शन में समाज के पुरुष सफेद और महिलाएं केसरिया परिधान में होंगी। इस अपूर्व विरोध प्रदर्शन के दौरान जैन समाज के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों में सेवारत कर्मचारी अवकाश लेकर सम्मिलित होंगे। साथ ही महाविद्यालय एवं विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी भी इस आंदोलन में शरीक होंगे।
परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि सोमवार को जैन समाज के विभिन्न संगठनों ने अपने समाजजनों से बंद व मौन जुलुस में पूर्ण भागीदारी निभाने के आव्हान किया है। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्री संघ, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, स्थानकवासी जैन समाज, श्री जैन श्वेताम्बर महासभा, सकल दिगम्बर जैन समाज, नरसिंहपुरा समाज, बीसा हुमड़ समाज, पोरवाल जैन समाज, चित्तौडा जैन समाज, ओसवाल समाज, नागदा समाज, श्री महावीर युवा मंच संस्थान, जैन जागृति सेन्टर, जैन सोश्यल गु्रप के विभिन्न घटक, महावीर युवा मंच, अग्रवाल जैन समाज सहित समाज के अग्रणी युवा, महिला संगठनों ने भी इस आन्दोलन में अपनी पूर्ण भागीदारी निश्चत करने का संकल्प किया है। बंद को सफल बनाने के लिए सहसंयोजक तेजसिंह बोल्या, शांतिलाल नागदा, नरेन्द्र सिंघवी, विनोद भोजावत, यषवंत आंचलिया, गणेषलाल मेहता तैयारियों में जुटे हैं।