अध्यक्ष-महासचिव एबीवीपी, संयुक्त सचिव एनएसयूआई, उपाध्यक्ष निर्दलीय
उदयपुर। सुखाडि़या केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पर एबीवीपी, संयुक्त सचिव पर एनएसयूआई व उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय विजयी रहे। एमबी कॉलेज में कतारबद्ध मतदाताओं ने मतदान किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी शंकरलाल चौधरी ने केन्द्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई। केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ। छात्रसंघ चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद पर पहले ही अभाविप से सोनू अहारी के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद आज चुनावी माहौल शांतिपूर्ण रहा।
मुख्य चुनाव अधिकारी शंकरलाल चौधरी ने बताया कि रौनक पुरोहित का पर्चा निरस्त होने के बाद पहले ही सोनू अहारी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया जिन्हें आज अध्यक्ष की शपथ दिलाई गई। घोषित परिणामों में उपाध्यक्ष पद पर विरेन्द्र सिंह यादव निर्दलीय विजयी रहे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई की नेहा गोस्वामी को 183 मतों से पराजित किया। नेहा गोस्वामी ने 2217 मत प्राप्त किए। महासचिव पद पर अभाविप के प्रफुल्ल वर्मा विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिव्यांशु डामोर को 196 मतों से पराजित किया। महासचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में प्रपु*ल्ल वर्मा को 2326, दिव्यांशु डामोर को 2130 व आशीष कोठारी को 2103 मत मिले। संयुक्तप सचिव पद पर एनएसयूआई व एबीवीपी की सीधी टक्कर में एनएसयूआई की आकांक्षा हेड़ा विजयी रही। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रश्मि कौर वाधवा को 774 मतों से पराजित किया। आकांक्ष को 3652 व रश्मि कौर को 2878 मत मिले।
गाडि़यों के कांच फोड़े : बीएन कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में एक प्रत्याशी को मिली हार पर उसके समर्थकों ने हुड़दंग मचाया। हुड़दंगी समर्थक बीएन कॉलेज रोड पर लठ्ठ हाथ में लिए निकल पड़े और वहां से गुजर रहे वाहनों को रोक उनके शीशे फोड़ दिए। इस दौरान कई समर्थकों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की। चित्तौड़गढ़ के पारसोली बेगूं निवासी रमेश नागौरी गीतांजलि हॉस्पीटल में अपनी पत्नी के उपचार के लिए आए थे। उपद्रवी छात्रों ने कांच फोड़ दिए। इसके अलावा सड़क पर खड़ी दो-तीन अन्य चार पहिया वाहनों के शीशे भी फोडे। बाइक को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस लवाजमे पर छात्रों ने पत्थरबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हल्का बल प्रयोग कर लाठियां भांजकर छात्रों को वहां से खदेड़ा। माहौल गर्माता देख सेवाश्रम चौराहा एवं बीएन कॉलेज मार्ग पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी।