उदयपुर। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय प्रतापनगर में गुरुवार को संस्थान में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने पारम्परिक व आधुनिक राखियां बनाई।
छात्रा प्रभारी कविता माथुर ने जानकारी दी कि चाइनीज राखियों के बहिष्कार एवं हस्तनिर्मित राखियों को प्रोत्साहन देने हेतु राखी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 45 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्राचार्या मेधा वैश्य एवं ईशा चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई। दीक्षा शक्तावत प्रथम, दीपिका सिसोदिया द्वितीय, कृतिका जोशी तृतीय रहीं।