भारी मात्रा में हो सकता है अघोषित आय और सम्पति का खुलासा
उदयपुर। आयकर विभाग द्वारा बुधवार को एकलिंगपुरा बाईपास स्थित मेडिकल कॉलेज पर शुरू की गई छापे की बड़ी कार्यवाही गुरूवार को भी जारी रही। इसके अलावा शहर के एक अन्यश ग्रुप एवं एक एक भू व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी के एक दर्जन से भी अधिक ठिकानों पर चल रही इस बड़ी कार्यवाही में भारी मात्रा में अघोषित आय और सम्पति का खुलासा हो सकता है।
बुधवार को आयकर टीमें बाईपास स्थित मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल सहित अन्य संस्थानों से जुड़े अधिकारियों के निवास, कार्यालय, प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही शुरू की। साथ ही प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करने वाले अधिकारियों के घरों पर भी कार्यवाही की गई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने 12 से अधिक ठिकानों पर कार्यवाही शुरू की थी जो बुधवार को देर रात और गुरूवार दोपहर को भी जारी रही।
बताया जा रहा है कि अब तक की जांच-पड़ताल में इन समूहों के यहां नकद राशि, जेवरात, कई जमीनों के दस्तावेज मिले है। इन समूहों से जुड़े साझेदार व कर्मचारियों के आवास पर भी औचक कार्यवाही की गई। सभी स्थानों के बाहर विभाग की गाडिय़ां खड़ी हुई थी और सुरक्षा बल तैनात है जो केवल विभाग के अधिकारियों को ही अंदर जाने दे रहे है। आयकर अधिकारियों से कार्यवाही के बारे में सम्पर्क किया तो विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बारे में पूरी जांच करने के बाद ही खुलासा किया जाएगा कि कितनी अघोषित आय और सम्पति मिली है। जानकारों के अनुसार मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन का इसके अतिरिक्त देश में अन्य क्षेत्रों में भी खासा निवेश किया हुआ है। इसकी भी जांच की जा रही है।