1 सितम्बर से होगी प्रारम्भ
उदयपुर। देश-विदेश में झीलों की नगरी के नाम से विख्यात एवं अरावली की सुरम्य पहाडिय़ों के बीच बसे उदयपुर शहर में 1 सितम्बर से पर्यटन के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुडऩे जा रहा है। इस दिन राजस्थान में पहली बार हेलीकोप्टर के जरिये पर्यटकों को शहर एवं राज्य के कुछ अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कराने की शुरूआत होगी।
डबोक हवाई अड्डे पर 1 सितम्बर को होने वाले उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, विशिष्टक अतिथि लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता, पर्यटन एसोसिएशन के मुकेश टिक्कू होंगे। शहर में इस सेवा को शुरू करने वाली कम्पनी मेवाड़ हेलीकोप्टर सर्विस के केप्टन विक्रांत शाकद्वीपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि खुले आसमान में उडक़र पर्यटकों एवं शहरवासियों के लिए इस सुन्दर शहर को निहारने की आनन्द की एक अनोखी अनुभूति होगी। छह सीटर वाले हेलीकोप्टर का निर्माण करने वाली अमेरीकन कम्पनी बेल सेफ्टी, रियालबिलिटी, स्मूथ हेण्डलिंग एण्ड सुपीरियर कम्फर्ट के लिए बेल एयरक्राफ्ट देश-विदेश में जानी जाती है।
एविएशन कोर्स कर चुके कैप्टन विक्रांत ने बताया कि हेलीकोप्टर में एक सीट पायलट के पास होगी और शेष सीटें पीछे की ओर होगी। हेलीकोप्टर के केबिन का डिजाईन इस प्रकार से तैयार किया गया हे कि पर्यटकों को बाहरी दृश्य देखने में किसी प्रकार की कोई रूकावट नहीं आए। पायलट के साथ बिना रूकावट के लगातार बातचीत कर सकेंगे।
कम्पनी की सीईओ प्राची शाकद्वीपी ने बताया कि पर्यटकों के लिए कम्पनी पूर्ण सुरक्षा के प्रतिबद्ध है। हेलीकोप्टर में बोर्डिंग से सुरक्षा की दृष्टि से पूर्व यात्रियों की तलाशी ली जाएगी। कम्पनी ने डीजीसीए के मापदण्डों के अनुरूप प्रति यात्री का दस लाख का बीमा कराया हुआ है। ऑपरेशन के दौरान कम्पनी ने पूर्ण सुविधाओं युक्त एम्बुलेंस एवं फायर ब्रिगेड की सुरक्षा उपलब्ध रहेगी। हेलीकोप्टर के रखरखाव के लिए हर समय एएमई इंजीनियर्स एवं तकनीशियन की पूरी टीम कम्पनी के पास मौजूद है।
बिजनेस एसोसिएट गिरीश रावल ने बताया कि यह यात्रा कम से कम 10 मिनिट से लेकर अधिकतम 60 मिनिट की होगी। कम्पनी यात्रियों के लिए मांउटआबू, कुम्भलगढ़, रणकपुर, हल्दीघाटी, चित्तौडग़ढ़ एवं नाथद्वारा के लिए विशेष पैकेज भी उपलब्ध कराए हैं।
उन्होंने बताया कि कम्पनी दूल्हा-दुल्हन के लिए वेडिंग चार्टर की विशेष सेवाएं उपलब्ध करायेगी। इसके अलावा फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए फोटोग्राफी पैकेज के अलावा कम्पनी मेडकील सेवाओं के लिए 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी। मंदिरों एवं अन्य अवसरों पर फूल वर्षा की सेवाएं भी उपलब्ध होगी।