उदयपुर। ‘पतझड़’ भ्रम और वास्तविकता का मंचन इस रविवार पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘‘रंगशाला’’ में होगा। कोलकाता के प्रसिद्ध थियेटर ग्रुप लिटिल थैस्पियन की आर से नाटक ‘‘पतझड़’’ की प्रस्तुति की जायेगी।
केन्द्र निदेशक फुरक़ान खान ने बताया कि ‘पतझड़’ यह नाटक टेनीज़ विलियम्स की कहानी ‘‘दी ग्लास मैनग्री’’ पर आधारित है। इसकी कहानी दार्जिलिंग की महिला गायत्री के परिवार से प्रारम्भ होती है और समूचा कथानक उसके पुत्र इंइीवर और पुत्री यामिनी के इर्द गिर्द घूमती है। प्रसिद्ध नाटककार एस.एम. अजहर आलम द्वारा निर्देशित इस नाटक में तीन पात्रों की भावनाओं और क्रियाओं को दर्शाया गया है जिसमें कहीं पलायनवाद है तो कहीं जीवन जिजीविषा, कहीं अतिसंवेदनशीलता है तो कहीं अतिसक्रियता किया गया है।
नाटक में एक मध्यम वर्गीय परिवार की अशाओं, अपेक्षओं और भावनाओं का चित्रण जीवन्त ढंग से किया गया है। उन्होंने बताया कि नाटक के निर्देशक एस.एम. अजहर आलम हिन्दी और उर्दू रंगमंच से जुड़े हैं तथा इसके अलावा इन्होंने नेपाली थियेटर भी किया है।