उदयपुर। वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सोसायटी ने बड़ी गांव में अलसुबह 4 बजे ग्रामीणों की सूचना मिलने पर 13 फीट लम्बाा अजगर पकड़ा।
सोसायटी के पदमसिंह राठौर ने बताया कि बड़ी गांव में सुबह 4 बजे आबादी में अजगर आ गया। तब लोगों ने सूचना दी। सूचना मिलते ही वे अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि विशालकाय अजगर मकान के बाहर बैठा था। तब राठौर ने डीएफओ टी मोहन के निर्देशन में टीम के साथ अजगर को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित पकड़कर वनकर्मियों के सामने वन में छोड़ा। अजगर लगभग 13 फ़ीट लम्बा था। राठौर ने लोगों से अपील की कि वन्यजीव के आबादी में आ जाने पर पकड़ने या मारने की कोशिश नहीं करें अपितु 9829597722, 9414234826 पर कॉल करें।