शहर में 24 स्थानों पर शिविर
फिजियोथैरेपी सेंटर का उद्घाटन 5 को
उदयपुर। नगर निगम, आयुर्वेद विभाग एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के तत्वावधान में 1 सितम्बर से ‘योग आरोग्यम् शिविर’ का सिलसिला प्रारंभ होग गया। पहले ही दिन शहर में 24 स्थानों पर एक साथ शिविरों का आयोजन हुआ और बड़ी संख्या में शहरवासियों और योगप्रेमियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर स्वस्थ जीवन की सौगात प्राप्त की। सिंधी बाजार स्थित राजकीय आदर्श आयुर्वेदिक औषधालय में निःशुल्क फिजि़योथैरेपी सेंटर का उद्घाटन 5 सितंबर को किया जाएगा।
शिविर संयोजक चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शहर के सामुदायिक भवन एवं संस्थानों, औषधालयों में इन शिविरों का आयोजन मंगलवार को एक साथ सुबहः 6 बजे से 7 बजे तक हुआ। शिविरों में शहरभर से 250 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। इन शिविरों में योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित, मुकेश पाठक, अशोक जैन, डॉ. राजीव भट्ट, केशवप्रसाद राय, करणीपालसिंह, ललिता यदुवंशी, डॉ.धीरजप्रकाश जोशी, डॉ. जसवंत मेनारिया, कैलाश राजपुरोहित, अंबालाल पालीवाल, निर्मला पालीवाल, गुलाबसिंह राव, शौभालाल व्यास, प्रवीणसिंह मुणोत, सुमन उपाध्याय, इंदिरा तलरेजा, गरिमा शक्तावत, दिव्या सिंघल, गुणसिंल, ओशो पाण्डे, देवीसिंह चौहान, डॉ. रोहित कुमावत, गोपाल डांगी, गुरुमुख कस्तूरी, हिरालाल सुथार, हेमंत चौबीसा और रोहित ने शहर में अलग-अलग स्थानों पर शिविरों का संचालन करते हुए उपस्थित शहरवासियों को यौगिक क्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने संभागियों को योग और प्राणायम से निरोगी जीवन प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से योग करने का आह्वान किया। संभागियों द्वारा इन शिविरों को काफी पसंद किया गया और इसे नियमित रखने का आह्वान किया।
हाईपावर कमेटी का गठन : ‘योग आरोग्यम् शिविर’ के सफल संचालन के लिए एक हाईपावर कमेटी का गठन किया गया है। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता को इसका संरक्षक बनाया गया है और महापौर चंद्रसिंह कोठारी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि समिति में बतौर सदस्य डॉ. शौभालाल औदिच्य को आयुर्वेद व योग, महेश जेठा को योग संयोजक की जिम्मेदारी देते हुए संजय दीक्षित, आभा अग्रवाल, राजीव भट्ट, शारदा जालौरा को सदस्य बनाया गया है।
उद्घाटन 5 को : औषधालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि विधायक मद से औषधालय में फिजि़योथैरेपी सेंटर का उद्घाटन सुबह 9.30 बजे प्रदेश के गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य आतिथ्य में होगा। समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर रोहित गुप्ता करेंगे जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर चंद्रसिंह कोठारी, हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अखिलेश जोशी, नगर निगम की पार्षद राधा सालवी, आयुर्वेद उपनिदेशक किशोरचंद्र पाठक व जिला आयुर्वेद अधिकारी मांगीलाल गर्ग मौजूद रहेंगे। समारोह उपरांत औषधालय में हिन्दुस्तान जिंक की ओर से शिविरों के लिए निःशुल्क औषधि वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया जाएगा। औदिच्य ने बताया कि इस मौके पर सुबह 9 बजे से स्पोण्डेलाईटिस, जोड़ों के दर्द, साईटिका, कमर दर्द, फोरजन सोल्डर आदि रोगियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें रोगियों की निःशुल्क जांच करते हुए आवश्यक परामर्श व औषधियां वितरित की जाएगी। इसके अलावा सुबह 9 से 11 बजे तक डाईबिटीज रोगियों की निःशुल्क जांच कर औषधियों का वितरण भी होगा।