उदयपुर। शहर के सज्जनगढ़ पहाड़ की तलहटी में स्थापित किए गए राजस्थान के पहले बायोलोजिक पार्क में रणथंभौर से स्थानांतरित किए गए टाईगर टी-24 (उस्ताद) ने यहां पर सौ से अधिक दिन पूरी मस्ती के साथ गुजार दिए हैं और अब उसका मन इस पार्क में लग रहा है।
मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) राहुल भटनागर ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर विभिन्न व्यक्तियों तथा संगठनों द्वारा टाईगर टी-24 (उस्ताद) के स्वास्थ्य को लेकर आशंकाएं व्यक्त की गई थीं, वह पूर्णतया निर्मूल हैं। टाइगर पूर्णतया स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि टाईगर की दैनिक गतिविधियां सामान्य है और वह पूर्ण तंदुरस्ती की अवस्था में अपना खान, पान पूर्ण रूप से व निर्धारित मापदण्ड अनुसार नियमित रूप से ले रहा है।