गोशाला की आड़ में चल रही थी, आरोपी फरार
उदयपुर। पुलिस ने फतहनगर थाना क्षेत्र में गोशाला की आड़ में नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया। मौके से हजारों लीटर केरोसीन के साथ कई तरह के केमिकल और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की सीलें, डायरिया, बिल बुकें बरामद की।
पुलिस ने मौके पर से डीजल बनाने का फार्मूला भी बरामद किया है। कार्यवाही के दौरान भनक पडऩे पर आरोपी फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि लम्बे समय से जानकारी में आ रहा था कि फतहनगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नकली डीजल बनाने का काम किया जा रहा है। इस सूचना पर थानाधिकारी हिरणमगरी छगन पुरोहित, पर्यटन थानाधिकारी रमेश कविया, उपनिरीक्षक अंबामाता साबिर, उपनिरीक्षक गोवर्धन विलास योगेन्द्र व्यास, कांस्टेबल तेजसिंह, सुखेदव, मनोहरसिंह, जितेन्द्रसिंह, जयप्रकाश की टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए मौके पर भेजा।
टीम ने फतहनगर थाना क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एक गोशाला में दबिश दी। इस गौशाला को रमेश पुत्र मांगीलाल तेली निवासी सनवाड़ चला रहा था जो फरार हो गया। गोशाला में गायें तो नहीं मिली परन्तु गौशाला में हजारों लीटर अवैध केरोसीन, एक टैंकर, एक ट्रेक्टर टेंकर के साथ-साथ ड्रमों में भरा हुआ राशन का केरोसीन मिला। मौके से कुल करीब 30 हजार लीटर से अधिक केरोसीन मिला था। पूरे दिन चली कार्यवाही में सामने आया कि आरोपी रमेश तेली इस केरोसीन में केरोसीन और डीजल बनाने के फार्मूले के माध्यम से नकली डीजल बनाता था और इस डीजल को बाजार में बेचता था।
लिखे थे गोशाला के स्लोगन : पुलिस जब मौके पर गई तो इस गौशाला में एक भी गायें नहीं मिली। इसकी दीवारों पर बड़े-बड़े अक्षरों में संस्कृत में गायों की सुरक्षा के लिए स्लोगन लिखे हुए थे। इस गौशाला की दीवारें काफी उंची थी, इसी कारण बाहर से कोई अंदर नहीं देख पा रहा था।