जिराफ और जे़ब्रा भी कतार में
1.42 लाख ने देखा बायोलॉजिकल पार्क
उदयपुर। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में सफेद टाइगर देखने को मिलेगा। इसी तरह पार्क विस्तार के दूसरे चरण में जेब्रा, जिराफ को भी लाया जाएगा। विभाग अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है।
उपवन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. टी. मोहनराज ने बताया कि दिल्ली से अनुमति मिलने के बाद चेन्नई से सफेद टाइगर यहां शिफ्ट किया जा सकेगा। पार्क में गत पांच माह के दौरान 1 लाख 42 हजार पर्यटकों ने पार्क में उपस्थिति दर्ज़ कराई है। प्रकृति की गोद में बसे वन्यजीवों को देखने और पर्यावरण की ताजगी से रूबरू होने हर उम्र के लोग यहां आ रहे है। अब तक 42 लाख 72 हजार की आय पर्यटकों से हुई है। बायोलॉजिकल पार्क में वर्तमान में टी-24 टाइगर व दामिनी सहित 21 वन्यजीवों की प्रजातियां यहां मौजूद है।