उदयपुर। मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय में 25 सितम्बर को होने वाले रक्तदान शिविर में 400 विद्यार्थी रक्तदान करेंगे। पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती पर प्रदेश की उच्च शिक्षण संस्थानों में आयोजित रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर मंगलवार को कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय किया गया।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि 25 सितम्बर को दो स्थानों पर रक्तदान होगा। वाणिज्य महाविद्यालय के विद्यार्थी अपने महाविद्यालय में ही रक्तदान करेंगे जबकि विधि, कला एवं विज्ञान के विद्यार्थी विज्ञान महाविद्यालय में बने दूसरे शिविर स्थल पर रक्तदान करेंगे। सुबह साढे नौ बजे शुरु होने वाले इस शिविर में प्रति कालेज 100 विद्यार्थियों का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयां सक्रिय सहयोग कर रही है। बैठक में रजिस्ट्रार शंकरलाल चौधरी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो आनन्द पालीवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रो सीआर सुथार सहित सभी माहविद्यालयों के सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। रक्तदान शिविर की तैयारियों के लिए 24 को पूर्व घोषित अवकाश निरस्त कर दिया गया है।