udaipur. रोटरी क्लब मीरा की ओर से अपने प्रोजेक्ट ‘व्यक्तित्व’ के तहत आंतरिक और बाहरी आत्मबल बढ़ाने के लिए मंगलवार को सीपीएस स्कूल के अभिभावकों के लिए विशेष आयोजन किया गया. स्कूअल में इंटरेक्टिव कार्यशाला हुई जिसमें उन्हें दिन भर खुद को स्वसस्थस एवं ऊर्जावान रखने के गुर सिखाए गए।
डॉ. गरिमा चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य और पोषण पर विचार व्यक्त किए वहीं योग प्रशिक्षक मीरा उपाध्याय ने दर्शकों को घर और कार्यालय में आसान तरीके से योगासन करना सिखाया.
डॉ. आशुतोष पण्ड्या ने त्वचा की आम समस्याओं और उनके उपचार की सलाह दी कि कैसे त्वचा दिन भर स्वस्थ रखी जा सकती है.
प्रारंभ में क्लब अध्यक्ष डॉ. वीना सनाढ्य ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संयोजन सीपीएस सहयोगी रुचि ने किया। कार्यशाला के बाद एक इंटरेक्टिव सत्र हुआ जिसमें डॉ. वीना सनाढ्य ने एक हेल्थ क्लब खोलने का सुझाव दिया जिसमें 40 सदस्यों ने पंजीयन कराया।
क्लब सचिव देविका सिंघवी ने धन्यवाद दिया. सीपीएस स्कूल की प्रधानाचार्य अलका शर्मा ने भी अभिभावकों को संबोधित किया. कार्यक्रम की सूत्रधार क्लब की संयुक्त सचिव डॉ. गरिमा चतुर्वेदी रहीं।