उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता को लाईफ टाईम सिगनिफिकेंट कोन्ट्रीब्यूशन अवार्ड से सम्माानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान नई दिल्ली में आयेाजित ‘रिवायरिंग मोटर कन्ट्रोल’’ विषय पर आयोजित सार्क देशों की अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार ‘‘न्यूरेक्सीस 2015’’ में फिजियोथेरेपी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। कान्फ्रें्स में इण्डोनेशिया, स्विट्जरलेंड, आस्ट्रेलिय, अमरीका, इंगलैंड व भारत के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।