उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काँलेज एंड हाँस्पीटल ने चार साल की मासूम रिषिका के चेहरे पर मुस्कान विखेर दी है। दरअसल रिषिका के गॉल ब्लेेडर का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद से वह स्वस्थ। है।
रिषिका कई दिनों से पेट के दर्द से परेशान थी जिसके चलते इसे कई जगह दिखाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। परिजन जब इसे पेसिफिक हॉस्पीटल लेकर आए तो उन्होने इसे सर्जन डॉ. केसी व्यास को दिखाया। जांच करने पर रिषिका के गाल ब्लेडर एवं पित्त की नली में पथरी का होना पाया गया जिसका कि ऑपरेशन जरूरी था।
इस ऑपरेशन में डॉ केसी व्यास, डॉ गौरव वधावन, डॉ प्रकाश औदित्य, अजय चौधरी आदि की टीम ने रिषिका के गाल ब्लेडर एवं पित्त की नली में से पथरी को निकाल कर पित्त की नली को छोटी ऑत से जोड़ दिया जिससे की दुवारा इस तरह की समस्या नहीं होगी। डॉ. व्यास ने बताया कि इतनी कम उम्र की बच्ची के गाल ब्लेडर की पथरी का सभवतः प्रदेश में यह पहला केस सामने आया है जिस पर की रिसर्च की जा रही है। उन्होने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन पर खर्चा बहुत आता है लेकिन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल की ओर से यह ऑपरेशन निशुल्क किया गया है।