सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान का आगाज़
उदयपुर। अब दुर्घटनाग्रस्त व्यवक्ति को सबसे पहले चिकित्साषलय पहुंचाने वाले को पुलिस की उलझन में तो नहीं पड़ना पड़ेगा, साथ ही 1100 रुपए नकद पुरस्कार मिलेगा। यह योजना उदयपुर के लिए घोषित की गई है। यह घोषणा टाउनहॉल परिसर में सड़क सुरक्षा जनजागृति अभियान के आरंभ पर की गई।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ताा ने बताया कि जिले के हर थाने पर इसकी सूचना दे दी गई है। ऐसे व्यक्ति का नाम, पता उस थाने पर दर्ज होगा, जिन्हें समय- समय पर पुरस्कृत किया जायेगा। यह रोटरी क्लब (मेवाड़) से प्रायोजित योजना है।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती तादाद पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कानून के साथ ही दुर्घटना के दोषी व्यक्तियों को उचित दण्ड/जुर्माने के प्रावधानों की जरूरत बताई। कटारिया ने कहा कि दुर्घटनाएं रोकने की दिशा में पुलिस एवं परिवहन विभाग को सख्ती से पेश आना होगा। लाइसेंस की सतत जांच, समय-समय पर लाइसेंसधारकों का स्वास्थ्य परीक्षण, ट्रायल, वाहनों की फिटनेस जांच आदि पर विशेष ध्यान देना होगा। कानून का उल्लंघन पाए जाने पर किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाए। सांसद अर्जुनलाल मीणा, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता आदि ने भी विचार व्यनक्तर किए। आरटीओ मन्नालाल रावत ने स्वागत उद्बोधन में सप्ताह के कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की।
सड़क सुरक्षा पुस्तिका का विमोचन : इस अवसर पर सड़क सुरक्षा पुस्तिका एवं रोलिंग बोर्ड का विमोचन अतिथियों के हाथों हुआ। समारोह में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ दिलायी गई।