आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल उदयपुर द्वारा संचालित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से आयोजित एक माह तक चलने वाले आंगनवाडी कार्यकर्ता जेटीसी प्रशिक्षण का समापन बुधवार को जनता कॉलेज में हुआ।
प्राचार्या नन्द कुंवर ने बताया कि मुख्य अतिथि निपसिड दिल्ली के सहायक निदेशक बंशीधर साहू थे जबकि अध्यक्षता कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने की। समारोह में शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। मुख्य अतिथि बंशीधर साहु ने कहा कि आने वाले समय में ट्रेनिंग केा और बेहतर बनाने के लिए भौतिक सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिविर में कम्प्यूटर के द्वारा योजनाओें की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को ग्रामीण जन तक पहुंचाने का कार्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का जिम्मा है। अध्यक्षता करते हुए कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर ग्रामीण जन को जागरूक करे। शिविर में आंनगवाड़ी केन्द्र को संचालन के समय आने वाली कठिनाइयों को रखा एवं उसका समाधान अतिथियों द्वारा किया गया। संचालन रेखा राठौड़ ने किया। धन्यवाद सरिता ने दिया।