उदयपुर। 61 वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ गुरुवार 1 अक्टूबर को होगा एवं सप्ताह की गतिविधियां 7 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस बार प्रमुख आकर्षक का केन्द्र नवनिर्मित जैविक उद्यान सज्जनगढ़ होगा।विज्ञान महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ भारत उदयपुर शाखा के तत्वावधान में 1 से 07 अक्टूबर तक वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जाएगा।
उप वन संरक्षक डॉ. टी. मोहन राज ने बताया कि सप्ताह के प्रथम दिन जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 9 से 11 बजे तक विभिन्न वर्गों में किया जायेगा। प्रतियोगिता का विषय ‘वन एवं वन्य जीव संरक्षण’ से संबंधित होगा। प्रतियोगिता के समापन उपरांत प्रतिभागियों को जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के भ्रमण का मौका प्रदान किया जायेगा एवं वन्यजीवों से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सप्ताह के दौरान प्रतिदिन सायं 5 से 6 बजे तक सज्जनगढ़ महल परिसर के सनसेट पोईन्ट पर ‘‘वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण‘‘ विषयक कठपुतली शो का आयोजन होगा तथा प्रतिदिन सांय 7 से 8 बजे तक ‘‘खेती और घर‘‘ कार्यक्रम में डॉ. सतीश शर्मा की वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी उदयपुर से किया जायेगा। इसी क्रम में गुरुवार को ‘राजस्थान की जैव विविधता’ विषयक वार्ता प्रस्तुत की जाएगी।
उन्होंने बताया के सप्ताह की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन वन्यजीव मण्डल उदयपुर के अंतर्गत जयसमंद, सज्जनगढ़ व फुलवाड़ी की नाल अभ्यारण्यों सहित जवाई बांध लैपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व तथा बाघदड़ा नेचर पार्क में भी किया जायेगा।
प्राणीशास्त्र विभाग की डॉ. छाया भटनागर ने बताया कि इस सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमे पक्षी अवलोकन व भ्रमणए निबंध लेखन, वन्यजीव प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन, पोस्टर मेकिंग, वन्यजीव फोटोग्राफी, रंगोली, आशुभाषण, वाद-विवाद, कहानी लेखन व ट्रेज़र हंट शामिल है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया के अरूण सोनी ने बताया कि वन्य भ्रमण व पक्षी अवलोकन हेतु छात्रों को सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क में ले जाया जाएगा। पेड़-पौधों व पक्षियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। अन्य सभी कार्यक्रम विज्ञान महाविद्यालय परिसर के प्राणीशास्त्र विभाग में कराए जाएंगे। 7 अक्टूबर को वन्यजीव प्रश्नोत्तसरी व पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम होगा।