उदयपुर। विज्ञान महाविद्यालय में प्राणी शास्त्र विभाग एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत छठे दिन वाद विवाद और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का आयोजन किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक “पर्यावरण पर्यटन और वन्यजीव प्राणियों के लिए उचित -अनुचित” था। प्रकृति प्रेमी प्रदीप सुखवाल ने संकटग्रस्त पैंथर पर आये खतरों और उसके आवास के बारे में बताया। सभी प्रतिभागियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के अगले चरण में कल वन्यजीव प्रश्नोत्तरी होगी। सभी प्रतियोगिताओ मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अंतिम दिन अन्य दूसरे कार्यक्रमों में विजयी प्रतिभागियों के साथ प्रशस्ति पत्र एव पुरूस्कार प्रदान किये जाएंगे।
प्राणी विज्ञान विभाग की डॉ. छाया भटनागर के द्वारा वन्यजीवों की निकटता की आवश्यकता के महत्त्व व वन भ्रमण के समय मानव के वन्यजीवों के प्रति उचित व्यवहार के बारे में समझाया गया। संचालन एवं प्रबंधन अरुण सोनी ने किया। रामचंद्र मेघवाल, पंकज कुमार सेन, वंदना सिंह कुशवाहा, शीतल नरुका, विवेक अग्रवाल एवं शोभित राव ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन में सहयोग किया।