रोटरी जोन-15 की ओरियटेंशन मीट
उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट द्वारा आज अशोका पैलेस में सहायक प्रातंपाल अनुभव लाडिया के निर्देशन में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 की जोन-15 की एक दिवसीय रोटरी आरियंटेशन मीट का आयोजन किया गया। इस मीट में चार रोटरी क्लबों की संयुक्त भागीदारी रही।
क्लब अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने बताया कि मीट में कोटा से आये डिप्टी डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर डॉ. विक्रांत माथुर ने रोटरी का इतिहास, संरचना, नियम, परम्पराओं एवं कार्यक्रमों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. माथुर ने कार्यशाला में भाग लेने वाले रोटरी क्लब एलीट, रोटरी क्लब उदय, रोटरी क्लब हेरिटेज एवं रोटरी क्लब पाली के सदस्यों की रोटरी के प्रति जानने की उत्सुकता को उत्तरों के माध्मय से शांत किया। कार्यशाला में 95 रोटेरियन ने भाग लिया।
अतिथि रोटरी प्रान्तीय सचिव डॉ. आनन्द स्वरूप ने समीक्षा करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजनों से सभी रोटरी सदस्यों को रोटरी में आ रहे बदलावों से अपडेट रहने का अवसर प्राप्त होता है। प्रारम्भ में विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया, राहुल भटनागर, गिरीश वैष्णव ने अतिथियों का उपारना ओढ़ाकर स्वागत किया। आरम्भ में सहायक प्रांतपाल अनुभव लाडिया ने स्वागत उद्बोधन देते हुए मीट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अंत में दीपक शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।