उदयपुर। भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक समूह के मेडिकल कॉलेज के पहले अकादमिक सत्र का आज बुधवार से विधिवत आगाज हुआ। नव आगंतुक छात्र छात्राओं का पारंपरिक रिति रिवाजों के अनुसार मौली और कुमकुम का टीका लगाकर स्वागत किया गया।
मेडिकल कॉलेज की विधिवत शुरूआत के पहले दिन संस्थान के संस्थापक बीआर अग्रवाल, चेयरमैन राहुल अग्रवाल, वाइस चेयरमैन आशीष अग्रवाल ने छात्र छात्राओं का अभिनंदन किया और उन्हें कामयाब चिकित्सक बन समाज के हर वर्ग की सेवा करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर संस्थान के प्रेसिडेन्ट डॉ. डीपी अग्रवाल और प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एसएस सुराणा ने कॉलेज के द्वितीय बैच के प्रथम वर्ष के इन विधार्थियों को संस्थान में मौजूद विश्वस्तरीय तकनीकों और अत्याधुनिक सुविधाओ के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें सामाजिक सरोकारों के निर्वहन की संस्थान की सनातन पंरपरा से भी रूबरू कराया।
क्रार्यक्रम के दौरान मेडिकल कॉलेज के अनुभवी डीन, डायरेक्टर्स और विभागाध्यक्षों ने विधार्थियो को भरोसा जताया कि मेडिकल की पढाई पूरी करने के बाद वे ना केवल एक कुशल चिकित्सक बनेगें बनेंगे बल्कि भगवान की तरह पूजे जाने वाले इस पेशें का और ज्यादा भरोसा आम नागरिकों में पैदा करेगें। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के अन्य सदस्य और नव आगन्तुक विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे।