फतहसागर में मिला शव
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को परिजनों के नौकरी करने से मना करने पर फतहसागर में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती दो दिनों से लापता थी।
पुलिस के अनुसार फतहसागर झील में एक युवती का शव सुबह देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और युवती के शव को बाहर निकलवाकर पाल पर तीसरी छतरी के पास में रखवाया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्गती का प्रयास करवाया तो युवती की शिनाख्त पायल (22) पत्नी यशवंत श्रीमाली निवासी उनवास राजसमंद हाल बडग़ांव के रूप में हुई। पुलिस ने मृतका के परिजनों को बुलाया। मृतका के पति यशवंत और पिता उमेश श्रीमाली ने शिनाख्त की। मृतका के पिता ने बताया कि शादी को ढ़ाई वर्ष ही हुए है और मृतका का पति बडग़ांव में एक किराए के मकान में रहता है और शहर में नौकरी करता है। पिता ने बताया कि उसकी पुत्री नौकरी करना चाहती थी और पति मना कर रहा था। जिससे मानसिक तनाव में चल रही थी। दो दिन पूर्व बिना बताएं पायल अपने घर से निकल गई थी। जिसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। पुलिस भी तलाश कर रही थी। पुलिस ने शादी को मात्र ढ़ाई वर्ष ही होने के कारण मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।