ऑनलाइन होगा शिकायतों का निराकरण
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि में मगध विवि के पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीएन पाण्डे ने विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण हेतु ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया।
पोर्टल पर विद्यार्थी एवं अभिभावक अपनी शिकायतों को घर बैठे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। कुलपति प्रोफेसर एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। विद्यार्थी को पोर्टल पर जाकर अपने नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी सहित शिकायत रजिस्ट्रेशन करना होगा। वेबसाईट डवलपर चंद्रेश छ्तलानी ने बताया कि पोर्टल में यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया, उत्पीड़न, आरक्षण नीति, विद्यार्थियों को सुविधाएं मुहैया न होना, परीक्षा परिणाम, छात्रवृत्ति आदि शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती हैं। इस अवसर पर डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. हरीश शर्मा एवं डॉ. मंजू मांडोत भी उपस्थित थे।
good initiative