कक्षाओं का बहिष्कार
उदयपुर। शहर के समीप बडग़ांव स्थित विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट में छात्र-छात्राओं ने कई भौतिक मांगों को लेकर बुधवार को विद्या भवन परिसर में तालाबंदी कर अपना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया और विद्या भवन सोसायटी से लिखित में देने पर अड़ गए।
विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट के छात्रों के अनुसार पिछले लम्बे समय से कॉलेज परिसर में पानी की सुविधा नहीं है, जहां पर पानी है वहां पर साफ-सफाई नहीं है। इसके साथ ही परिसर में घास बड़ी-बड़ी हो रही है और जिनमें कई जहरीले जानवर प्रतिदिन दिखाई दे रहे है। प्रशासन को कई बार कहने के बाद भी घास को कटवाया नहीं जा रहा है। इसके साथ ही लाईब्रेरी में किताबें नहीं है, कक्षाएं नियमित नहीं लग रही है। इसी तरह की कुछ अन्य समस्याओं से कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बार-बार छात्र-छात्राओं द्वारा कहने के बाद भी विद्यालय प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर टी.सी. शर्मा द्वारा मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा है। बुधवार को छात्र आक्रोशित हो गए। छात्रों ने कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया। छात्रों ने एकत्रित होकर कक्षाओं का बहिष्कार किया और जो कक्षाएं चल रही थी। उसे बंद करवा दिया। इसके बाद छात्रों ने प्रशासनिक भवन को बाहर से ताला लगा दिया और महाविद्यालय के मुख्य द्वार को बाहर से ताला लगा दिया। विद्यार्थियों ने कॉलेज में एक रैली निकाली और डायरेक्टर प्रो. शर्मा का पुतला दहन किया।