तीन की हाईकोर्ट में सुनवाई आज
उदयपुर। खान विभाग के महाघूसकांड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के हत्थे चढ़े खान विभाग के निलम्बित सचिव सहित आठों आरोपियों को शुक्रवार को फिर से न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को पुन: 29 अक्टूबर तक जेल भेज दिया है। वहीं तीन आरोपियों की हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है।
खान विभाग में बंद खदानों को पुन: चालू करने के बहाने 20 करोड़ की रिश्वत मांगने और पहली रिश्वत की किश्त ढ़ाई करोड़ रूपए लेने के दौरान एसीबी के हत्थे चढ़े निलंबित खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव डॉ. अशोक सिंघवी, निलंबित खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज गहलोत, निलंबित अधीक्षण खनिज अभियन्ता पुष्करराज आमेटा, श्याम एस. सिंघवी, बिचौलिया संजय सेठी, खान मालिक शेर खान व बिचौलिये मोहम्मद रशीद शेख, चिंटू उर्फ धीरेन्द्र की शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा पूरी होने पर पुन: भुपालपूरा स्थित भ्रष्टाचार मामलों की विशेष न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने सभी आरोपियों को पुन: 29 अक्टूबर तक के लिए जेल भेज दिया है। इधर आरोपी शेरखान, धीरेन्द्र उर्फ चिंटू और श्याम एस सिंघवी की शुक्रवार को ही हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई है।