उदयपुर। फ्री में चाय पीकर क्षेत्र में धौंस जमाने एक विरोध करने वाले चाय की दुकान संचालक पर हमला कर चाय दुकान के संचालक पर चाकूओं से हमला कर घायल करने में पुलिस ने दो बाल अपचारियों को डिटेन किया है। फरार तीनों युवकों की गिरफ्तारी भी शीघ्र होने की संभावना है
मामला घंटाघर थाना क्षेत्र के चांदपोल क्षेत्र का है। चांदपोल दरवाजे के पास नागानगरी निवासी दौलतसिंह पुत्र किशनसिंह चाय की होटल चलाता है। सोहेल और इसके साथी अक्सर चाय पीने आता है। पिछले पांच माह से आरोपी चाय के पैसे नहीं देते थे और क्षेत्र में अपनी धौंस दिखा रहे थे। शनिवार को एक युवक सोहेल चाय पीने के लिए आया और चाय पीने के बाद जाने लगा तो होटल मालिक दौलतसिंह ने उससे पैसे मांगे। इस पर सोहेल आक्रोशित हो गया और उसने होटल संचालक को धमकाया और जमकर गाली- गलौज और धक्का-मुक्की कर रवाना हो गया। रात करीब आठ बजे वह अपने चार-पांच दोस्तों के साथ आया तथा दौलतसिंह पर लठ सरियों से जमकर मारपीट करने के बाद पेट व पीठ में चाकू घोंपकर फरार हो गए। आरोपियों ने होटल में भी तोडफ़ोड़ कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दौलतसिंह को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल दौलतसिंह ने सोहेल अलावा नदीम, रिजवान, तौसीफ व एक अन्य सोहेल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और आखिरकार होटल संचालक पर चाकूओं से हमला करने में पुलिस ने जाटवाड़ी निवासी और सिलावटवाड़ी निवासी दो बाल अपचारियों को डिटेन किया।