सुविवि व श्रीलंका प्रतिनिधि मण्डल के बीच हुई वार्ता
उदयपुर। विश्वविद्यालय की उच्च शिक्षा में आ रही परेशानियों का निराकरण करने व उसमें सुधार की संभावनाओं को लेकर आज सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय व श्रीलंका के प्रधानामंत्री के विशेष दूत, श्रीलंका राष्ट्रपति के सहायक सलाहकार तथा दोनों देशों के प्रतिनिधि मण्डल के बीच आज सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय परिसर स्थित गेस्ट हाऊस में उच्च स्तरीय वार्ता हुई।
सन कॉलेज ऑफ मेनेजमेन्ट एण्ड साइंस कसंस्थान के निदेशक अरूण माण्डोत ने बताया कि दोनों देशों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि शिक्षक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की ओर से श्रीलंका में शिक्षक उपलब्ध करानें में सहायता प्रदान की जाएगी। कौशल विकास को लेकर वि.वि. व श्रीलंका के उच्च शिक्षा विभाग के बीच साझा कार्यक्रम चलाया जाएगा ताकि लोगों को रोजगारपरक शिक्षा मिल सकेंं। श्रीलंका प्रतिनिधि मण्डल ने भारतीय प्रतिनिधि मण्डल उच्च शिक्षा पर प्रस्ताव बनाकर भिजवानें के लिए कहा।
कोलबों में होगा दोनों देशों के बीच का कुलपति सम्मेलन-श्रीलंका व भारत दोनों देश मिलकर दोनों देशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का सम्मेलन अगले वर्ष के प्रारम्भ में कोलबों में कराये जाने पर सहमति हुई।दोनों देशों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. आई.वी.त्रिवेदी,एफएमएस के निदेशक डॉ.करूणेश स्क्सेना, कला महाविद्यालय के प्रो. प्रदीप त्रिखा,आईआईएम के निदेशक एवं मेनेजमेन्ट सलाहकार सलील भण्डारी, मां माई एंकर फाउण्डेशन की सुश्मिता शेखर, सन कॉलेज ऑफ मेनेजमेन्ट एण्ड साइंस के संस्थान के निदेशक अरूण माण्डोत, श्रीलंका की ओर प्रधानमंत्री के विश्ेाष दूत सुरानीमाला राजपक्षे, श्रीलंका राष्ट्रपति के सहायक सलाहकार एस.टी.कोडिकारा,प्रो.डीएसजे कालूबोविला, श्रीलंका के विदेश मंत्रालय के निदेशक फिलिप मैथ्यू मौजूद थे।