उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा पीएमसीएच के संयुक्त तत्वावधान में आज से उदयपुर केन्द्रीय कारागृह में 6 दिवसीय मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर की शुरूआत हुई।
क्लब अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि इन छह दिनों के दौरान पीएमसीएच हॉस्पीटल के चिकित्सकों की ओर से कारागृह के सभी 1200 कैदियों का ब्लड टेस्ट, नेत्र एवं दंत परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान रोग पाये जाने पर नेत्र रोगियों को चश्मा दंत रोग पाये जाने पर उनका ईलाज कराया जाएगा। इस अवसर पर हॉस्पीटल की ओर से डॉ.दिनेश भटनागर, डॉ.महेश चौधरी, डॉ.निलेश भाणावत व डॉ. कपिल, जेल अधीक्षक प्रीता भार्गव, जेल चिकित्सक डॉ. कुलदीप, क्लब की ओर से राहुल भटनागर, सचिव जयेश पारीख, सहायक प्रान्तपाल अनुभव लाडिया, दीपक सुखाडिय़ा, आशीष बांठिया, दीपक गोयल, संजीव जोधावत, प्रदीप मेहता, विजय वाधवानी, शैलेष सिंघल मौजूद थे। पीएमसीएच की ओर से चेयरमेन राहुल अग्रवाल व नियंत्रक डॉ. एसएस सुराणा ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।