शिक्षा मंत्री देवनानी ने दिए जिला शिक्षा अधिकारी को अधिकार
उदयपुर। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकारी स्कूलों के जर्जर भवनों को गिराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को उपर से स्वीकृति की आवश्यकता लेने की आवश्यकता नहीं होगी। जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर मूल्यांकन कर ही स्कूलों के जर्जर भवनों को गिरा सकते हैं। सरकारी विद्यालयों में अतिक्रमणों को भी शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर हटा सकते हैं।
भूपालपूरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भवन लोकापर्ण कार्यक्रम में आए राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में यह बात कही। शिक्षा मंत्री देवनानी ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में कई जगहों पर पुराने भवन है जो जर्जर हो चुके हैं। कुछ दिनों पूर्व भी कई स्थानों पर स्कूलों में जर्जर भवन गिरने की शिकायतें आ चुकी है। इनको देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर स्कूलों में खड़े जर्जर भवन का मूल्याकंन कर गिरा सकते है। इसके लिए उपर से स्वीकृति लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
देवनानी ने कहा कि कई स्थानों पर स्कूलों में आसपास के लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण किया हुआ है और इससे विद्यालय का परिसर छोटा हो रहा है। इसको लेकर भी शिक्षा विभाग ने एक नया आदेश निकाला जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी अपने स्तर पर जांच करेगा और जांच में अतिक्रमण या अवैध निर्माण पाए जाने पर इस निर्माण को स्थानीय प्रशासन की मदद से हटाया जा सकता है और इस तरह से कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा सकती है।