उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश के कार्यों का शिलान्यास
उदयपुर। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन को आज एक और सौगात मिल गई जिसमें पुलिस लाइन की ओर वाले सैकण्ड एंट्री वाले गेट का शिलान्यास गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया।
मंडल रेल प्रबंधक नरेश सालेचा के कार्यकाल में उदयपुर में सोलर प्लांट, नई पिट लाईन, आरओ प्लांट, महाराणा प्रताप की आदमकद मूर्ति, फुट ओवरब्रिज का निर्माण, मल्टी फंक्शनल काम्पलेक्स का शुभारम्भ जैसी महत्वपूर्ण यात्री सुविधाओं की कड़ी में आज यह एक और कार्य जुड़ गया। इस दौरान सांसद अर्जुन मीना, विधायक फूलसिंह मीना, मेयर चन्द्रसिंह कोठारी, मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नरेश सालेचा, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा तथा जिला कलक्टर रोहित गुप्ता मौजूद रहे।
सामाजिक सहभागिता (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत गृह मंत्री कटारिया द्वारा 20 लाख, सांसद अर्जुन लाल मीना सांसद द्वारा 20 लाख, विधायक फूलसिंह मीना द्वारा 20 लाख रूपये तथा मेयर चन्द्रसिंह कोठारी के 1 करोड़ रूपये के आर्थिक सहयोग अर्थात कुल 1 करोड 60 लाख रूपये के अतिरिक्त रेलवे निर्माण विभाग व नगर निगम द्वारा अर्थवर्क, लेवलिंग आदि में सहयोग के चलते इस द्वितीय प्रवेश की लागत लगभग 2 से 3 करोड़ तक संभव है। द्वितीय प्रवेश के कार्यों में स्टेशन सकुलेटिंग एरिया डवलपमैंट के अंतर्गत में पार्किंग (कार, स्कूटर, साईकिल) एरिया डवलपमेंट, ग्रीन पेच डवलपमेंट, वेटिंग हाल, बुकिंग हाल आदि का निर्माण उदयपुर की प्राचीन स्थापत्यकला को ध्यान में रखते हुए किया जाना भी शामिल है।