उदयपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या की योजना बनाते हुए हिस्ट्रीशीटर दिलीप नाथ सहित पांच साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास पुलिस ने तीन पिस्टल और एक तलवार बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पूर्व से ही कई मामले चल रहे है। आरोपी हत्या की योजना बना रहे थे।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि दिलीप नाथ पुत्र नारायण नाथ निवासी सीसारमा के विरूद्व जानलेवा हमला व फिरोती अपहरण कर प्राप्त करना तथा लोकेश गुजर की कार लूट ले जाने में नाई व थाना प्रताप नगर में सोहन सिह को जबरन कार में बिठा ले जाकर मारपीट कर गाडी मे तौडफौड करने के संबंध मे दोनो थानो के आरोपी दिलीप नाथ, कमलेन्द्र, संजय, ललित भोई, योगेन्द्रसिंह व अर्जुन सिंह की तलाश जारी थी तथा दोनों थानों की पुलिस को दिशा निर्देश दिये गये थे ।
थानाधिकारी मनजीतसिह शक्तावत को सूचना मिली कि ट्रान्सपोर्ट नगर वेयरहाउस से डांगियों की पचोली रोड़ पर वेयर हाउस के पास कार में पांच सशस्त्रा व्यक्ति बैठे हैं जो कोई संगीन वारदात का प्लान बना रहे हैं। मौके पर थाने से जाब्ता गया और एक कांस्टेबल ने दीवार के पास जाकर सुना तो पता चला कि आरोपी मीठा नीम निवासी सोहनसिंह देवड़ा जिसका मीठा नीम में मेडिकल स्टोर है। उसको मारने की योजना बना रहे हैं। थानाधिकारी ने जाब्ते के साथ कार को चारों तरफ से घेर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को थाने पर लेकर आए और पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने नाम दिलीपनाथ पुत्र नारायणनाथ निवासी सीसारमा, कमलेन्द्रनसिंह पुत्र इन्द्रसिंह चुण्डावत निवासी चौहानों का गुड़ा थाना डबोक, ललित भोई निवासी जयराम कोलोनी थाना प्रतापनगर, योगेन्द्रसिंह उर्फ भानू पुत्र रणजीतसिंह भाटी निवासी मठ मार्ग सवीना थाना हिरणमगरी व संजय बोराणा लोहार निवासी नाकोड़ा नगर द्वितीय बताया। तलाशी में दिलीप नाथ के पास एक देसी पिस्टल व जिन्दा कारतुस, कमलेन्द्रसिंह के पास एक देसी पिस्तोल व एक जिन्दा कारतुस, ललीत भोई के पास देश्ी पिस्तोल मिला, योगेन्द्रसिंह उर्फ भानू के पास एक तलवार,तथा संजय बोराणा के पास एक बेस बल्ला मिले। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।