सदा डांस एकेडमी का उदघाटन
उदयपुर। डांस में भले ही अपना कैरियर न बनाएं लेकिन डांस कैरियर के प्रति युवाओं और बच्चों को जुझारूपन की शिक्षा तो देता ही है। इसी जुझारूपन, लगन और मेहनत के कारण युवा और बच्चे अपने इच्छित कैरियर में यथोचित स्थान प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ ऐसे ही विचार व्यक्त किए सदा (सुमित आट्र्स ऑफ डांस एकेडमी) के उद्घाटन पर अतिथियों ने। शहर के युवाओं और बच्चों को सुलभता दिलाने का उद्देश्य लिए सदा के शहर में दो सेंटर का उद्घाटन रविवार को हुआ। हिरणमगरी सेक्टर 11 में इंडियन ऑयल डिपो के सामने स्थित अपेक्षा अपार्टमेंट में सुबह 11.30 बजे पुलिस उपाधीक्षक रानू शर्मा और आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने तथा शाम को 4.30 बजे भूपालपुरा थाने के पास, रोड नं. 5 पर सदा डांस एकेडमी का मनीष कपूर, डॉ. सरोज शर्मा एवं प्रवीण रातलिया ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
एकेडमी के संचालक सुमित ने बताया कि सदा के माध्यम से हम समाज में व्याप्त विषमताओं और बुराइयों को दूर करने का भरपूर प्रयास करेंगे। डांस में एक ऐसी शक्ति है जो लोगों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करती है। यह आंखों को सुहाती है, मन को भाती है, दिल को छूती है, आत्मा को आत्मा से जोड़ती है। डांस की और भी अनगिनत खूबियां है। इन्हीं सबका फायदा उठाते हुए हम अपने महती कार्यक्रमों से समाज और यूथ के लिए अनेक रचनात्मक, सृजनात्मक और कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। हम समाज और यूथ के प्रति अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए कुछ ऐसे कार्यक्रमों को लागू करेंगे जिनका प्रमुख ध्येय समाज में नृत्य व कला के प्रति स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना है। उद्घाटन अवसर पर सूर्यप्रकाश सुहालका, कृष्णगोपाल दुर्गावत, मुकेश माधवानी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
यूं तो कई डांस एकेडमी उदयपुर में कार्यरत हैं और कुछ बंद हो चुकी हैं लेकिन हमारा उद्देश्यर न सिर्फ यहां की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना बल्कि नृत्यए के माध्यम से उन्हें अपने कैरियर के प्रति जुझारू बनाना है ताकि वे भले ही नृत्य को अपना कैरियर न बनाएं लेकिन जिस भी क्षेत्र में जाएं, वहां उनकी लगन, मेहनत और जुझारूपन उन्हें यथोचित स्थान दिला सके।