राजस्थान के 13 जिलों के 60 खिलाड़ी ले रहे भाग
उदयपुर। फिल्म स्टार एंव कूडो चेम्पियन अक्षय कुमार द्वारा कूडो एसोसिएशन ऑफ गुजरात के सहयोग से 5 से 8 नवम्बर तक सूरत में अक्षय कुमार इन्टरनेशनल कूडो (मार्शल आर्ट) चैम्पियनशिप-2015 का आयोजन किया जाएगा।
इसमें देश के 5 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगें। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान के 13 जिलों के 60 खिलाड़ी आज सूरत के लिए रवाना हुए, जिसमें उदयपुर के 27 खिलाड़ी शामिल है। कूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के (केआईएफआई) उत्तर भारत के निदेशक एवं कूडो राजस्थान के चेयरमेन रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान टीम का चयन कर लिया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस नेशनल प्रतियोगिता में 20 लाख रूपयें के नगद पुरूस्कार एवं 500 मेडल दांव पर लगे हुए है। प्रतियोगिता में सोनाक्षी सिन्हा, परेश रावल, मुबंई के राजकुमार आदित्य ठाकरे एवं अक्षयकुमार सहित अनेक फिल्मी हस्तियां मौजूद रहेगी।
मेनारिया ने बताया कि राज्य से भाग ले रही टीम में उदयपुर के ब्लैक बेल्ट सेन्साए विपाश मेनारिया,सेन्साए देवेन्द्र सिंह चुण्डावत एवं मंजू मेनारिया, कार्तिकेय गुर्जर,अक्षयराजसिंह जोधा, आर्यनसिंह राजावत, हर्षिल आहुजा, मनीष कुमावत, राजनन्दिनी मेनारिया, अभिजित बासु, विदित वागरेचा, हर्ष सुराणा, मनय जोशी, भव्याल मेघवाल,सिद्धार्थ बजाज, तनिश बजाज, तुक्षित तालानी, प्रियुल मेनारिया, आयुष कुमार जैन, भव्य सेानी, खूशबू डांगी, मनीष चानल, धनुरसिंह यादव, वंशज दुगल, ध्रुव पानेरी, रितुल मनेारिया, अंजना नानावटी, ऋषिराज जैन, हर्ष शर्मा, गर्वित वस्तावत एवं मनीष पंवार का प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर आज मेवाड़ सर्किल पर मार्शल आर्ट खिलाडिय़ों ने माला पहनाकर राजकुमार मेनारिया एवं मैनेजर ज्योत्सना के नेतृत्व में रवाना किया एवं शुभकामनाएं दी।