उदयपुर। विज्ञान समिति नवाचार महिला प्रकोष्ठ की की और से मिठाई कार्यशाला के साथ दीवाली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सयोजिका विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि रानी परिधान मे सदस्याओं ने रंगोली सजाकर एवं दीप प्रज्वलित कर दीवाली मिलन का आगाज़ किया, तत्पश्चात आयोजित की गई अनेक प्रतियोगिताएं में सस्याओं ने भाग लिया। इसमें मंजू फत्तावत, मंजुला शर्मा, शिल्पा खमेसरा, मंजू बोर्दिया, श्वेता सिंघवी, मीनू कर्नावट, उषा दक, प्रीति कटारिया विजेता रही। इस अवसर पर मिठाई कार्यशाला भी आयोजित की गई। मिठाई विशेषज्ञ दीपिका जैन ने सदस्याओं को नटखटी सौगात, गुलकंद का जालीदार समोसा पाइनेपल डिलाइट, ख़ास मेवा बहार आदि मिठाइयाँ बनाना सिखाया। मुख्य अतिथि विज्ञान समिति के संस्थापक अध्यक्ष के. एल. कोठारी थे जबकि अध्यक्षता चेयरमेन पुष्पा कोठारी ने की। कार्यक्रम में सविता कोठारी, नलिना लोढ़ा, मंजू सिंघवी, मंजू फत्तावत सहित 100 सदस्याओं ने भाग लिया।