उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा आज सुख्ेार स्थित निराश्रित बाल सेवा गृह में स्मार्ट सिटी पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
परिसंघ अध्यक्ष रंजना मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों से उदयपुर को किस प्रकार स्मार्ट बनाया जाए इस पूछे गये प्रश्नों के उचित जवाब देने पर उन्हें पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने संास्कृतिक कार्यक्रम के तहत अनेक गीत-संगीत की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को अजय पण्ड्या,नरेश जैन,संजय श्रीमला, बसन्तीलाल चावत ने पुरूस्कृत किया।
इस अवसर पर डॉ.एन.के.बंसल ने बच्चों को स्मार्ट सिटी के बारें में जानकारी दी। क्विज में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सचिव नीरज गुप्ता, आई.आर.सी.भण्डारी, तलेसरा, विज सेठिया, अमित जैन पुरूस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर भावना पण्ड्या,कविता भण्डारी, अंजली गुप्ता, टीना सोनी, सुनीता श्रीमाल,मिनाक्षी जैन,्रअनिता जैन, सुनीता सेठिया, डॉ. शर्मिला बंसल, विमला खडग़ावत ने बच्चों को स्वरूचि भोज कराया। सभी बच्चों को सुनील चित्तौड़ा, डॉ. जौहरी ने सर्दी से बचाव हेतु मौजे एवं ऊनी टापियंा प्रदान की।