अरावली ट्रोमा इमरजेन्सी एवं अरावली क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल का उद्घाटन
उदयपुर। अरावली हॉस्पीटल प्रा.लि. द्वारा आज हॉस्पिटल रोड़ स्थित अनिल क्लिनिक के प्रथम तल पर नवनिर्मित अरावली ट्रोमा इमरजेन्सी एवं अरावली क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल का उद्घाटन श्रीमती मंजू गुप्ता ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही अब शहर ही नहीं वरन् संभाग के गंभीर रोगियों को 24 घंटे क्रिटिकल केयर की सुविधाएं उपलब्ध हो गयी है।
इस अवसर पर उपस्थित शहर के 500 से अधिक चिकित्सिकों में कुछ का कहना था कि अब शहर के किसी भी भाग में दुर्घटनाग्रस्त होने पर गंभीर रोगी के इस हॉस्पिटल में दुर्घटना कारित होने के 3 से 6 घंटे के गोल्डन आवर में पंहुचने पर उसकी जान बचने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
वरिष्ठ सर्जन डॉ. तरूण गुप्ता ने कहा कि शहर में पिछले कुछ वर्षो में जिस प्रकार से ट्राफिक बढ़ा है। उससे अनेक दुर्घटनाएं कारित होने लगी। ऐसे में मल्टी स्पेशियलिटी क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की जरूरत महसूस होने लगी थी। इस हॉस्पिटल के खुल जानेसे वह कमी अब पूरी हो गयी है और गंभीर रोगियों की जानें बचायी जा सकेगी। न्यूरो सर्जन डॉ.अतुलाभ वाजपेयी ने कहा कि क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के खुल जाने से लकवा के रोगियों को शीघ्र उपचार मिल कर उनके जल्दी स्वस्थ होने की संभावना बढ़ जाएगी। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमला कवंरानी ने कहा कि रात्रि के समय महिलाओं को होने वाली समस्याओं से अब छुटकारा मिल जायेगा। जच्चा-बच्चा दोनों की जानें अब सुरक्षित हो पायेगी।
अरावली हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. आनन्द गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के प्रथम विश्व स्तरीय क्रिटिकल केयर सुविधाओं एवं विश्व स्तरीय क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ चिकित्सकों से सुसज्जित इस हॉस्पिटल में अहमदाबाद के 5 चिकित्सकों डॉ. एम.फारूक मेमन,डॉ. जिगर मेहता,डॉ.रितेश पटेल, डॉ.संदीप वाघेला एवं डॉ. सौमिल संघवी में से दो चिकित्सक राउण्ड द क्लाक स्थायी रूप से यहीं रह कर गंभीर रोगियों का ईलाज करेंगे। डॉ. गुप्ता ने बताया कि आईसीयू के 21 बेड वाले इस हॉस्पिटल में मुख्यत: गंभीर रोग जैसे कि हार्ट अटैक,पक्षाघात एवं चोट के रोगियों सहित विभिन्न प्रकार के रोग के इमरजेन्सी रोगियों को त्वरित ईलाज उपलब्ध हो सकेगा।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि अरावली हॉस्पीटल ने उदयपुर सहित भीलवाड़ा, मन्दसौर,अजमेर, जयपुर व बड़ौदा में कुल 9 सेन्टर खोलें है। 6 दिसम्बर को बड़ौदा में नये सेन्टर का उद्घाटन होगा। इस हॉस्पिटल में वे ख्यातिप्राप्त क्रिटिकल केयर विशेष चिकित्सक अपनी सेवायें देंगे जो अहमदाबाद के राजस्थान हॉस्पीटल,जीवराज मेहता कार्डियक आईसीयू,शीफा मल्टी स्पेशियलिटी आईसीयू, सिद्धी विनायक, जीसीएस मेडीकल कॉलेज एवं आशीर्वाद हॉस्पीटल में आईसी क्रिटिकल केयर यूनिट का पिछले कुछ वर्षो से सफलतापूर्वक संचालन कर रहे है।
इस अवसर पर डॉ. फारूक मेमन एवं डॉ. मेहता ने बताया कि गंभीर रोगी को सही समय पर क्रिटिकल केयर की चिकित्सा उपलब्ध हो जायें तो उसके जीवन बचने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसके अलावा गंभीर रोगी के लिए सबसे बड़ी बात यहंा पर खून, एक्सरे, सोनोग्राफी सहित विभिन्न प्रकार की जांचों की सुविधा 24 घ्ंाटे उपलब्ध रहेगी जो उसके गंभीर रोग की स्थित का पता लगाने में सहायक होती है। इस अवर पर शहर के गणमान्य चिकित्सक एवं नागरिक मौजूद थे।