जमीन विवाद के मामले में चाकू मारा था
उदयपुर। गोवर्धन विलास में गत 24 नवम्बर को जमीन विवाद के चलते युवक की चाकूओं से हमला कर हत्या के मामले में आज पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी बस स्टेण्ड पर फरार होने की फिराक में था।
पुलिस के अनुसार गायरियावास निवासी प्रार्थी मुजफ्फर खान ने लिखित रिपोर्ट दी कि आज 24 नवम्ब र को दोपहर 12.15 बजे उसका भांजा अहमद पिता मोहम्मद हुसैन उसके मकान मुर्शीदनगर पर था। उसका रिश्ते्दार अमान पिता हाजी युसूफ खान निवासी अमल का कांटा व इसके अन्य साथी भांजे के घर आये। छत पर खड़े के पास अमान गया व चाकू से हमला कर दिया। जान बचाकर अहमद नीचे उतरा और मोटरसाइकिल स्टारर्ट कर भागा। कुछ दूर जाकर गिर गया। उसके मिलने वाले हॉस्पीटल ले गये, जहां डॉक्टरो ने अहमद को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, वृताधिकारी वृत गिर्वा रानु शर्मा के निर्देशन में गोवर्धन विलास थानाधिकारी महिपालसिंह मय जाब्ता। नरेन्द्रसिंह, मदनसिंह, हरिसिंह, रामस्वरूप की टीम मुख्य आरोपी अमान खान की तलाश की। मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिली कि अमान उदयपुर से बाहर जाने की फिराक में उदियापोल बस स्टैण्ड पर है। इस पर टीम ने उदियापोल बस स्टेण्ड पहुंच आरोपी की तलाश की तो आरोपी जाब्तेम को देख भागने लगा, जिसे घेरा देकर दबोच लिया। पूछताछ की जा रही है। न्यायालय से आरोपी को रिमाण्ड पर लिया जाएगा।